अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर के पास आते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा है. कुछ सेकंड तक मंदिर के बाहर खड़े रहने के बाद उनमें से एक युवक मंदिर की ओर ग्रेनेड फेंकता है, फिर तेजी से भाग जाते हैं. जैसे ही वे वहां से निकलते हैं, मंदिर परिसर में एक जोरदार धमाका होता है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात करीब 12:35 बजे की बताई जा रही है. धमाके के बाद मंदिर के आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए. मंदिर के पुजारी उस वक्त अंदर सो रहे थे, लेकिन सौभाग्य से वे पूरी तरह सुरक्षित रहे. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
मंदिर पर हमले को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी शरारत वाली हरकतें करता रहता है. हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रहे हैं. विस्फोटक किस तरह का था, इसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है. पिछली घटनाओं में भी हमने आरोपियों को पकड़ा है. फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर ने पाकिस्तान एंगल का संकेत दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे मकसद क्या था और हमलावरों के पीछे कौन सी ताकतें काम कर रही हैं.
पुलिस ने हाल ही में हुई अन्य घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच तेज कर दी है. इस घटना के बाद मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सख्ती किए जाने की मांग की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा.