महोबा से चुरायी बाइक फिर बांदा में किया कार पर हाथ साफ़, पुलिस ने CCTV की मदद से धर दबोचा

बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने सबसे पहले महोबा से एक बाइक चुराई. इसके बाद बांदा आकर एक सुनसान इलाके में खड़ी कार चुरा ली. चोरों ने चोरी की बाइक वहीं खड़ी कर दी और फरार हो गया. इस चूक के चलते पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया. अन्य दो लोगों की तलाश जारी है.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले पीड़ित रहमत उल्ला ने पुलिस को सूचना दी कि अमर टॉकीज के पास से उनकी टवेरा कार चोरी हो गई है. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से चोरों का पता लगाया. इनमें से एक को गिरफ्तार किया गया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शातिर चोर सोनू उर्फ ​​जाफरान ने पूछताछ में बताया कि 4 जनवरी को उसने अपने साथी फारूख उर्फ ​​आफताब के साथ मिलकर महोबा में एक बाइक चोरी की और बांदा आ गया. इधर, इन दोनों ने अपने तीसरे दोस्त शाहिद के साथ मिलकर अमर टॉकीज चौराहे के पास से एक टवेरा गाड़ी चोरी की और चोरी की बाइक वहीं खड़ी की और भाग निकला.

इसके बाद लालची चोरों ने जब बाइक छोड़ दी, तो पुलिस ने जांच शुरू की और चालाक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सोनू पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. तीनों चालाक चोर मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

मामले में SHO ने कही ये बात

एसएचओ पंकज कुमार ने बताया कि एक टवेरा गाड़ी चोरी हुई थी, जिसमें एक बाइक मौके से बरामद हुई है. सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सर्विलांस की मदद से चोरों का पता लगाया जा रहा था. इसी क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. एक चोर को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!