कानपुर के बिधनू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. हादसा हाजीपुर मोड़ के पास हुआ. मृतक आयुष अपनी मां से मिलने के लिए सड़क पार कर रहा था.
घटना बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे की है. आयुष अपनी नानी शिवरानी और बड़े भाई प्रशांत के साथ खेतों से लौट रहा था. वह अपने बड़े भाई का हाथ पकड़कर चल रहा था। सड़क के दूसरी तरफ उसकी मां सोनी खड़ी थी. मां को देखते ही आयुष ने भाई का हाथ छोड़ दिया और उनकी तरफ भागा. इसी दौरान जहानाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी. सोनी ने बस चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका. ग्रामीणों के पीछा करने पर चालक बाजपुर मोड़ के पास बस छोड़कर फरार हो गया.
परिजन तुरंत आयुष को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने शव को जहानाबाद मार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया. उन्होंने स्पीड ब्रेकर लगाने और 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन 6 घंटे तक चला. आयुष अपनी मां सोनी के साथ छतेरुआ से अपनी मौसी मोनी के यहां आया था. मोनी की बेटी श्रद्धा का मुंडन संस्कार था, जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार एकत्र हुआ था.