कानपुर की सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी के देवर ने महिला सफाई कर्मचारी को गिराकर पीटा. उसके साथ गाली गलौज की. इसके बाद धक्का मारकर भगा दिया. पिटाई से महिला कर्मचारी के हाथ में चोट आई है. सफाई कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इमरान सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया.
कानपुर से सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी के देवर ने सफाई कर्मी को पीटने का आरोप। सफाई कर्मी विधायक के घर के बाहर उठा रहीं थी कूड़ा कैंट के लाल कुर्ती तोपखाना निवासी रूपरानी नगर निगम में महिला सफाई कर्मी हैं. वह जाजमऊ केडीए बाजार की बीट पर तैनात हैं. 30 अप्रैल बुधवार सुबह वह डिफेन्स कॉलोनी में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर के बाद कूड़ा उठा रही थीं. तभी इरफान का छोटा भाई व सपा विधायक नसीम सोलंकी का देवर इमरान सोलंकी उर्फ बबलू सोलंकी वहां पहुंचा.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने भेजा जेल: पुलिस के अनुसार इमरान ने बिना किसी बात के रूपरानी से गाली गलौज की. रूपरानी ने गाली देने से मना किया तो पीटना शुरू कर दी. इतना ही नहीं उसके साथ अभद्रता की. धक्का मारकर भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने जाजमऊ थाने में पहुंचकर शिकायत की. थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि महिला सफाई कर्मी की तहरीर पर इमरान सोलंकी के खिलाफ गुरूवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी इमरान को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया है. महिला के मेडिकल में मारपीट और हाथ में गंभीर चोट लगने की पुष्टि भी हुई है.
पति इरफान सोलंकी पहले से ही जेल में: नसीम सोलंकी के पति व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पहले से ही जेल में हैं. महिला बोली- गाली देने से मना किया तो पीटा महिला के अनुसार इमरान ने आते ही गाली देना शुरू कर दिया. जब मैंने कहा कि भइया गाली मत दीजिए हम छोटे लोग हैं. तब इमरान ने कहा की जबान लड़ाती हो और पहले मुझे धक्का दिया और फिर मारपीट की. जिससे मेरे हाथ में चोट आई है. मेरा काफी खून भी बह गया. पुलिस ने शिकायत पर मुझे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. इलाके में भी दबंगई करता है जिम संचालक इमरान महिला सफाई कर्मी से मारपीट का मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी भड़क उठे. उन्होंने बताया कि इमरान जिम संचालक है. इसके साथ ही लेदर का भी कारोबार करता है. आए दिन लोगों से मारपीट करना और अभद्रता उसके लिए आम बात हो गई थी. महिला सफाई कर्मी से पीटा तो कई लोगों ने जाजमऊ पुलिस ने उसकी करतूत के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने इमरान के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की और तीन दिनों के लिए जेल भेज दिया.