कानपुर के बिल्हौर ब्लॉक के स्कूल में सपा नेत्री चला रही थी PDA पाठशाला, बीईओ ने दर्ज करायी FIR

कानपुर में खंड शिक्षा अधिकारी ने सपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह गौतम पर केस दर्ज कराया है. सपा नेत्री ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बाहर बिना अनुमति के पीडीए पाठशाला लगाई थी. आरोप है कि इस पाठशाला के जरिए रचना ने बच्चों को गुमराह करने का काम किया.

बीईओ की तहरीर पर बिल्हौर कोतवाली पुलिस ने रचना के खिलाफ आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. सपा नेत्री रचना सिंह ने बिल्हौर विकासखंड के शाहमपुर गढ़ी गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बाहर पीडीए पाठशाला लगाई थी। इसका वीडियो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया था.

सपा नेत्री लगातार गांव-गांव जाकर पीडीए पाठशाला लगा रही हैं. इसी मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है. बीईओ ने तहरीर दी, बोले- बच्चों और परिजनों को गुमराह कर रहीं खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर दी. इसमें बताया, रचना सिंह लगातार क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में जाकर वहां के बच्चों को इकट्ठा करती हैं. स्कूल परिसर या उसके आस-पास राजनीतिक पार्टी के नाम पर पीडीए पाठशाला चलाती हैं.

इतना ही नहीं, सपा नेत्री द्वारा विद्यालय बंद होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. सपा नेत्री ने बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के यह कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. विद्यालय स्टाफ के बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं मान रही हैं.

राइट टू एजुकेशन (RTE) एक्ट का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ सरकारी संस्थान के परिसर का दुरुपयोग किया गया, बल्कि बच्चों को पार्टी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया. खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो प्रशासन को सौंपे हैं  जिनमें बच्चों को पीडीए पाठशाला में सपा का नाम लेते हुए सुना जा रहा है.

सपा नेत्री रचना सिंह का कहना है कि सरकार खुद स्कूल बंद करवा रही, हम शिक्षा दे रहे हैं तो हम पर कार्रवाई की जा रही है. IT एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं FIR दर्ज थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति सार्वजनिक जगहों पर बच्चों को इकठ्ठा करना, राजनीतिक प्रचार करना और अफवाह फैलाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!