चैम्पियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल, रोहित और शमी का आया भूचाल, भारत ने बांग्लादेश को हराया

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला. इस मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार ओपनर शुभमन गिल रहे. पहले शमी ने गेंदबाजी में धार दिखाई और 5 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में गिल ने जोरदार अटैक किया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया.

गिल ने लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ा

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 229 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 46.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर शुभमन गिल ने 129 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने नाबाद 41 रन जड़े.

गिल ने 125 गेंदों में शतक पूरा किया. उनका वनडे में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 112 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 2 विकेट झटके. जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.

भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही

मैच में टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 9.5 ओवरों में 69 रनों की पार्टनरशिप की. तस्कीन अहमद ने रोहित शर्मा को रिशाद हुसैन के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. रोहित ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हुई.

विराट कोहली क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर कट शॉट मारने की कोशिश में वो सौम्य सरकार को कैच थमा बैठे. कोहली ने 38 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. कोहली के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. शुभमन ने लगातार चौथे वनडे मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया. उधर श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 15 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बन गए.

बांग्लादेश के लिए तौहीद ने खेली शतकीय पारी

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवरों में 228 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्य सरकार (0) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर अगले ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (0) को विराट कोहली के हाथों लपकवा दिया. शान्तो के आउट होने के समय स्कोर 2 विकेट पर 2 रन था. सातवें ओवर में शमी ने मेहदी हसन मिराज (5) को आउट करके भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. मेहदी का कैच शुभमन गिल ने लपका.

इसके बाद अक्षर पटेल ने 9वें ओवर में दो विकेट लेकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी. अक्षर ने पहले तंजीद हसन (25) को चलता कर दिया, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे. फिर अगली गेंद पर उन्होंने मुश्फिकुर रहीम (0) को आउट किया. मुश्फिकुर के आउट होने के समय बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 35 रन था. अक्षर के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. इस जीवनदान का जाकेर अली ने फायदा उठाया और तौहीद हृदोय के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रनों की पार्टनरशिप की.

जाकेर अली ने 87 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी, वहीं तौहीद हृदोय ने 85 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन-तीन चौके लगाए. इस पार्टनरशिप का अंत मोहम्मद शमी ने किया, जिन्होंने जाकेर को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. जाकेर ने 4 चौके की मदद से 114 गेंदों पर 68 रन बनाए. जाकेर को आउट करके मोहम्मद शमी ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए. बांग्लादेश को सातवां झटका रिशाद हुसैन के रूप में लगा, जो 18 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. शमी ने इसके बाद तंजीम साकिब को 0 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

तंजीम हसन साकिब के आउट होने के कुछ देर बाद तौहीद हृदोय ने अपना शतक पूरा कर लिया. हृदोय के वनडे करियर का ये पहला शतक रहा. हृदोय के शतक के कुछ देर बाद ही तस्कीन अहमद पवेलियन लौट गए, जिन्हें शमी ने शिकार बनाया. शमी का पारी में ये पांचवां विकेट रहा. हृदोय आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, जिन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन रवाना किया. हृदोय ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से 118 गेंदों पर 100 रन बनाए. भारत की ओर से शमी ने पांच, हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर को दो विकेट हासिल हुआ.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!