पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का अंतिम संस्कार कानपुर के ड्योढ़ी घाट पर हुआ. 12 बजकर 20 मिनट में शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने चिता को मुखाग्नि दी। श्रवण कुमार पंडा द्वारा शुभम का क्रिया कर्म कराया गया. इस मौके पर शासन, प्रशासन और लोगों को तांता लगा रहा.
इससे पहले सीएम योगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद रमेश अवस्थी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी. शुभम का नाम हर जुबान पर था. राजनेता हों या नौकरशाह, व्यापारी, छात्र, संगठन, सभी शुभम की असामयिक मौत से गुस्से में हैं. एक ही बात जुबां पर थी, मौत का बदला लो.