गोली मारी और कहा जाकर मोदी को बता देना, हिन्दुओ की पहचानकर मार रहे थे गोली; भुक्तभोगी ने सुनायी आपबीती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, ऐसा अंदेशा जताया गया है. इस हमले में कर्नाटक के शिवमोगा जिले के एक कारोबारी पर्यटक मंजूनाथ राव की भी मौत हो गई. मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ घाटी में घूमने गए थे. पल्लवी ने उस भयानक मंजर और दर्दनाक आपबीती को बताते हुए कहा कि आतंकी हिन्दुओं की पहचान कर गोली मार रहे थे. बकौल पल्लवी, जब आतंकियों ने उसके पति को गोली मारी तो उसने आतंकियों से खुद को भी मारने को कहा लेकिन आतंकियों ने कहा कि तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को बता देना.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी ने कहा, “हम तीनों (मैं, मेरे पति और हमारा बेटा) कश्मीर आए थे. मुझे लगता है कि दोपहर करीब 1.30 बजे हमला हुआ है. हम पहलगाम में थे। वो मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गए.” पल्लवी ने कहा कि आतंकियों द्वारा गोले मारे जाने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की. उन्होंने कहा, “तीन स्थानीय लोगों ने मुझे बचाया.”

जाओ मोदी को बता देना पल्लवी ने बताया कि हमलावर हिंदुओं को पहचानकर निशाना बना रहे थे. पल्लवी ने कहा, “तीन से चार लोगों ने हम पर हमला किया. मैंने उनसे कहा कि मुझे भी मार दो, तुम मेरे पति को पहले ही मार चुके हो तो आतंकियों में से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. जाओ मोदी को बता देना.”

इस भयंकर हादसे के बाद रोती-बिलखती पल्लवी ने अधिकारियों से अपील की है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पति का शव जल्द से जल्द शिवमोगा भेजा जाए. उन्होंने कहा कि शव को आसानी से नीचे नहीं लाया जा सकता, इसे हवाई मार्ग से ले जाने की जरूरत है. पल्लवी ने कहा कि हम चाहते हैं कि शव तुरंत वापस लाया जाए.

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक्स पर एक पोस्ट में इस आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा, “इस चौंकाने वाली घटना के पीड़ितों में कन्नड़ भी शामिल हैं. खबर मिलने पर मैंने एक आपात बैठक बुलाई और मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. मैंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर से भी बात की है.” उन्होंने लिखा, “हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. सभी जरूरी सहायता दी जाएगी। कृपया आश्वस्त रहें, कर्नाटक सरकार प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.”

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!