षटतिला एकादशी आज: जानें शुभ मुहूर्त, पारण का समय और पूजन विधि

सनातन धर्म में एकादशी को बहुत शुभ और महत्‍वपूर्ण माना जाता है. एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु की उपासना करने का विधान है. साल में कुल 24 एकादशियां होती हैं जिनमें से षटतिला एकादशी को बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है.

इस दिन सच्‍चे मन और आस्‍था के साथ व्रत एवं पूजन करने से व्‍यक्‍ति के सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं और उसे उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य एवं समृद्धि की प्राप्‍ति होती है. कहते हैं कि इस दिन भक्‍त सच्‍चे मन से जो कुछ भी मांगता है, वो उसे जरूर मिल जाता है. षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी यानी आज रखा जा रहा है.

षटतिला एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त

षटतिला एकादशी की तिथि 24 जनवरी यानी कल शाम 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो चुकी है और तिथि का समापन 25 जनवरी यानी आज रात 8 बजकर 34 मिनट पर होगा. षटतिला एकादशी का पारण 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर होगा.

षटतिला एकादशी पूजन विधि

प्रात:काल स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पुष्प, धूप आदि अर्पित करें. इस दिन व्रत रखने के बाद रात को भगवान विष्णु की आराधना करें, साथ ही रात्रि में जागरण और हवन करें. इसके बाद द्वादशी के दिन प्रात:काल उठकर स्नान के बाद भगवान विष्णु को भोग लगाएं और पंडितों को भोजन कराने के बाद स्वयं अन्न ग्रहण करें.

षटतिला एकादशी पर तिल का महत्व

दरअसल, षटतिला एकादशी का नाम तिल से जुड़ा हुआ है. तिल का महत्व तो सर्वव्यापक है और हिन्दू धर्म में तिल बहुत पवित्र माने जाते हैं. इस दिन तिल का 6 प्रकार से उपयोग किया जाता है.

– तिल के जल से स्नान करें- पिसे हुए तिल का उबटन करें- तिलों का हवन करें- तिल मिला हुआ जल पीयें- तिलों का दान करें- तिलों की मिठाई और व्यंजन बनाएं

षटतिला एकादशी उपाय

1. जीवन में प्रगति के लिए इस दिन स्नान के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल और कुछ तिल के दाने मिलाकर स्नान करें. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे उनकी कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी.

2. आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाएं. इससे मां तुलसी की आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!