सावन के पवित्र महीने में जब पूरा वातावरण शिव भक्ति में लीन होता है, “हर हर महादेव” के जयघोषों से गूंजते हरिद्वार की गलियों में आस्था का सैलाब उमड़ता है, वहीं कुछ नासमझ लड़कियों की हरकतों ने इस पावन माहौल को गंदा कर दिया.
श्रद्धा के बीच हंगामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. ‘UP 24’ नंबर की एक कार में सवार कुछ युवतियां गाड़ी के बोनट और खिड़कियों पर झूलती, चीखती-चिल्लाती और अशोभनीय अंदाज़ में सड़कों पर उत्पात मचाती नजर आ रही हैं. ये वीडियो हरिद्वार की बताई जा रही है.
वायरल वीडियो ने मचाया बवाल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये लड़कियां सड़क पर चलती कार से बाहर झूलती हैं, जोर-जोर से म्यूजिक बज रहा है और माहौल पूरी तरह से अनुचित बना हुआ है. लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं कि क्या कांवड़ यात्रा का मतलब यही रह गया है?
पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर कार्रवाई हो सकती है. धार्मिक यात्राओं में शांति, मर्यादा और अनुशासन की अपेक्षा की जाती है. लेकिन कुछ लोग इसे मौज-मस्ती और स्टंटबाजी का जरिया बना रहे हैं, जिससे ना सिर्फ धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है.