लंदन में पाकिस्तानी डिप्लोमैट की शर्मनाक हरकत, प्रदर्शनकारियों की तरफ किया गला रेतने का इशारा

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ पाकिस्तानी राजनयिक ने गला रेतने का धमकी भरा इशारा किया है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में और सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास में रक्षा अताशे के रूप में काम करने वाले तैमूर राहत धमकी भरा इशारा करते हुए कैमरे में कैद हो गए.


पाकिस्तानी राजनयिक का यह व्यवहार तब सामने आया जब पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने पहलगाम हिंसा को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पाकिस्तान से आतंकवाद फैलाने से बाज आने को कहा। कई प्रदर्शनकारी इस दौरान वहां मौजूद थे. इसी बीच पाकिस्तानी डिप्लोमैट्स भी वहां छत पर आ गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को उकसाना शुरू कर दिया.

विंग कमांडर अभिनंदन का पोस्टर लहराया भारतीय प्रदर्शनकारियों को उकसाने के लिए पाकिस्तानी राजनयिकों ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिंनंदन वर्थमान का एक पोस्टर लहराया, अभिनंदन 2019 में पाकिस्तानी विमान एफ 16 को गिराने के बाद पाकिस्तान में क्रैश कर गए थे.

अभिनंदन का पोस्टर लहराने के साथ ही पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की तरफ उंगली दिखाते हुए गला रेतने का इशारा किया. डिप्लोमैट के इस इशारे के बाद उसके आसपास मौजूद लोग हंसते हुए नजर आते हैं.

पाक राजनयिक की इस हरकत के बाद लोगों का गुस्सा लगातार भड़क रहा है. कई लोगों ने इस हरकत को लेकर कहा कि पाक राजनयिक को वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए.

Hot this week

‘शुभम हमारी पार्टी का नहीं था’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे...

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Topics

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!