प्रयागराज की शक्ति दुबे टॉपर, UPSC सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्‍ट जारी; टॉप 5 में 3 लड़कियां

UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. कुल 1009 कैंडिडेट्स का नाम मेरिट लिस्‍ट में शामिल है. मेरिट लिस्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज की गई है.

रैंक 1 – शक्ति दुबे यूपी के प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस उसके ऑप्शनल सब्जेक्ट थे.

रैंक 2 – हर्षिता गोयल नंबर 2 पर हर्षिता गोयल रही हैं. हर्षिता मूल रूप से हरियाणा की हैं और कई वर्षों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं. हर्षिता का जन्म हरियाणा में हुआ. इसके बाद परिवार गुजरात के वडोदरा आ गया. यहीं वो बड़ी हुईं. क्वालिफिकेशन से वो एक CA हैं. हर्षिता थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए अहमदाबाद के बीलीफ फाउंडेशन के साथ काम कर चुकी हैं.

रैंक 3 – अर्चित पराग डोंगरे अर्चित ने वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक) की डिग्री ली है. उनका एक ऑप्शनल सब्जेक्ट फिलॉसफी (दर्शनशास्त्र) था.

रैंक 4 –​​​​​ मार्गी चिराग​​ शाह गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त शाह मार्गी चिराग ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर चौथा स्थान हासिल किया है.

रैंक 5 – आकाश गर्ग कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री रखने वाले और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इंजीनियरिंग करने वाले आकाश गर्ग को वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ पांचवां स्थान मिला है.

रैंक 6 – कोमल पूनिया कोमल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 97% मार्क्स हासिल कर जिले में टॉप किया था. इसके बाद उन्होंने IIT रुड़की से B.Tech. किया है.

रैंक 7 – आयुषी बंसल आयुषी ने UPSC 2023 में 97वीं और 2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी. इनका जन्‍म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ है. मां और पिता दोनों LIC में काम करते थे. 10 साल की उम्र में, जब वे 5वीं क्लास में थीं उनके पिता का निधन हो गया था. IIT की प्रिपरेशन के लिए वो दिल्ली आ गईं. यहां मैकेंजी एंड कंपनी में काम किया. 2022 में जॉब क्विट करके UPSC CSE प्रिपरेशन शुरू की.

रैंक 8 – राज कृष्ण झा राज कृष्ण झा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग नेपाल के जापा डिस्ट्रिक्ट से हुई. बिहार बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई के बाद मोतीलाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया. फिर साल 2018 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम जॉइन किया. अभी कोल्हापुर में कार्यरत थे.

रैंक 9 – आदित्य विक्रम अग्रवाल आदित्य हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने NIT इलाहाबद से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech. किया है. UPSC में एंथ्रोपॉलॉजी को मेन्स का ऑप्शनल सब्जेक्ट रखा था.

रैंक 10 – मयंक त्रिपाठी मयंक यूपी के कन्नोज से हैं. मयंक ने अपने पहले अटेम्‍प्‍ट में 337 रैंक हासिल की थी. इस बार अपने दूसरे अटेम्‍प्‍ट में उन्‍हें 10वीं रैंक मिली है. इससे पहले उनका चयन UP PCS के तहत DSP के पद पर हुआ था. उनके पिता कलेक्टरेट में प्रधान सहायक हैं.

कुल 1009 कैंडिडेट्स UPSC CSE में सिलेक्‍ट हुए हैं  इसमें जनरल के 335, EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109, OBC के 318 , SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स सिलेक्‍ट हुए हैं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!