उठक-बैठक लगाने वाले शाहजहांपुर के SDM को 24 घंटे ही हटाया गया, राजस्व परिषद में तबादला

शाहजहांपुर में वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने वाले IAS अफसर रिंकू सिंह राही को योगी सरकार ने हटा दिया है. उन्हें पुवायां SDM के पद से हटाकर राजस्व परिषद लखनऊ भेजा गया है। IAS रिंकू महज 24 घंटे ही पुवायां SDM रहे.

रिंकू सिंह राही मथुरा में जॉइंट मजिस्ट्रेट थे. 24 जुलाई को वहां से ट्रांसफर होकर उन्होंने मंगलवार दोपहर 2 बजे पुवायां SDM का चार्ज संभाला था. रिंकू सिंह राही 2022 बैच के IAS अफसर हैं. बसपा शासन में 26 मार्च, 2009 को उन पर फायरिंग हुई थी. सात गोलियां लगीं, जिनमें से दो उनके चेहरे पर लगी थीं. जिससे चेहरा बिगड़ गया था. एक कान खराब हो गया और एक आंख की रोशनी चली गई.

ये IAS रिंकू राही के ट्रांसफर की आदेश कॉपी है, जिसे शासन ने जारी किया है.

खुले में टॉयलेट करने पर मुंशी से उठक-बैठक लगवाई: IAS रिंकू सिंह राही ने मंगलवार दोपहर 2 बजे पुवायां तहसील का चार्ज संभाला था. उसके बाद तहसील के दफ्तरों के निरीक्षण पर निकले। इसी दौरान उनकी नजर परिसर के अंदर ही दीवार के पास टॉयलेट कर रहे वकील आज्ञाराम के मुंशी विजय (38 साल) पर पड़ी. उन्होंने उसे टोक दिया और शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए कहा. मुंशी ने रिंकू सिंह को जवाब दिया कि शौचालय गंदे हैं. इस पर एसडीएम बिफर गए, कहने लगे कि ये गलती तहसील कर्मचारियों की है. मौके पर ही मुंशी से उठक-बैठक लगवा दी.

5 बार उठक-बैठक लगाई: तहसील परिसर में वकील अपनी कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनको ये बात पता चल गई। वकील भड़क गए. उन्होंने एसडीएम को मौके पर बुलवा लिया. एसडीएम मौके पर पहुंचे और कहने लगे कि मुंशी ने गलती की है, जिस पर वकीलों ने कहा कि गलती है, तो उठक बैठक लगवाना सही नहीं है. क्या आप उठक बैठक लगा सकते हैं? इस पर एसडीएम का रुख नरम पड़ा. उन्होंने कहा, इसमें कोई शर्म नहीं है, मैं उठक बैठक लगा सकता हूं. इसपर उन्होंने 5 बार उठक-बैठक लगाई.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!