कानपुर में नवीन मार्केट में सात दुकानें सील की गईं. करीब 20 लाख रुपये गृह कर बकाया होने पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की.
नवीन मार्केट में आज सुबह जब पुलिस फोर्स के साथ जब नगर निगम जोन-1 का दस्ता पहुंचा तो वहां दुकानदारों में खलबली मच गई. जानकारी करने पर नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बकाया गृह कर वसूली के लिए टीम आई है. इसके बाद नगर निगम टीम ने सात दुकानें सील कर दी. इन सभी पर कुल 20 लाख रुपये भी ज्यादा का कर बकाया था.
नगर निगम अफसरों ने बताया कि इनमें प्रत्येक दुकान पर लगभग डेढ़ से तीन लाख रुपये गृह कार बाकी था. कई बार नोटिस भी दी गई लेकिन दुकानदार इसे जमा नहीं करा रहे थे. इसके बाद सात दुकानें सीज कर दी गई. अगर दुकानदार गृह कर जमा करा देते हैं तो नगर आयुक्त के आदेश पर जुर्माना में छूट दिलाकर दुकानों को फिर खोल दिया दिया जा सकता है.