नोएडा में पाकिस्तानी सीमा हैदर पर युवक ने हमला कर दिया. शनिवार शाम को गुजरात से एक युवक सीमा के घर पहुंचा. आरोप है कि मेन गेट पर जोर-जोर से पैर मारे, फिर अंदर घुसते ही सीमा का गला दबाने लगा. उसने सीमा को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। घटना से सीमा हैदर घबरा गयी और शोर मचा दिया.
शोर सुनते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे। हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. सीमा हैदर ने अफसरों को घटना की जानकारी दी. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है.
आरोपी तेजस झानी को पुलिस ने हिरासत में लिया.
ACP बोले-आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं: आरोपी युवक की पहचान गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के टीबी हॉस्पिटल के पास रहने वाले तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई के रूप में हुई है. युवक गुजरात से ट्रेन के जरिए दिल्ली आया. किसी तरह रबूपुरा स्थिति सीमा हैदर के घर पहुंच गया. एसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.
सीमा हैदर ने की थी योगी से भावुक अपील: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है. इस बीच ग्रेटर नोएडा में रह रहीं सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से उन्हें भारत में रहने देने की गुहार लगाई थी. सीमा हैदर ने हाथ जोड़कर कहा था- मैं बेटी पाकिस्तान की थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. इसलिए मुझे यहां रहने दिया जाए. मैं सचिन की शरण में हूं और इनकी अमानत हूं.