आईआईटी कानपुर में डेढ़ महीने के भीतर ही यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. यहां के साइबर सिक्योरिटी से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए काम करने वाली इंजीनियर ने प्रोजेक्टर मैनेजर पर शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. दो दिन पहले यह रिपोर्ट दर्ज हुई और बुधवार को पीड़िता का मेडिकल हुआ तो मामला सामने आया है, पुलिस पूरे मामले की गोपनीय रूप से जांच कर रही है, अभी तक आरोपी की अरेस्टिंग नहीं हुई है.
नॉर्थ इस्ट की रहने वाली एक युवती आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी के एक प्रोजेक्टर में बतौर इंजीनियर इंप्लॉई है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसके प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय जो कि मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है. उससे शादी का झांसा देकर एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा है. अब शादी के लिए दबाव बनाने पर उसके साथ मारपीट की और धमकाया है. इससे आहत होकर उसने पूरे मामले की जानकारी आईआईटी प्रशासन दी. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कल्याणपुर थाने में तहरीर दी.
केस सामने आने के बाद आईआईटी प्रशासन ने भी पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ कल्याणपुर पुलिस ने तहरीर मिलते ही आरोपी शुभम मालवीय के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने, धमकी देने और मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बुधवार को छात्रा का मेडिकल कराया गया है। जल्द ही उसका मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद आरोपी मैनेजर शुभम मालवीय की अरेस्टिंग की जाएगी.