संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज कानपुर दौरे का चौथा दिन है. सुबह बुधवार को 6 बजे कोयला नगर स्थित प्रौढ़ शाखा पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 1 घंटे तक स्वयंसेवकों के साथ शाखा की. इस दौरान मोहन भागवत ने भी व्यायाम किया. सवा 7 बजे शाखा से रवाना हुए.
हर-हर बम-बम के गूंजे नारे: शाखा में मोहन भागवत को अपने बीच पाकर स्वयंसेवकों का उत्साह भी बढ़ा हुआ था. प्रौढ़ और युवा शाखा के 139 लोगों के साथ मोहन भागवत ने शाखा की. शाखा को 4 टोलियों में बांटा गया. पहली टोली में भवानी भीख और प्रांत प्रचारक श्रीराम व्यायाम करा रहे थे.
मोहन भागवत ने शाखा में योग भी किए: निरंतर सेवा का दिया संदेश दूसरी टोली में खेल खेले जा रहे थे. तीसरी टोली में बुजुर्ग बौद्धिक चिंतन कर रहे थे. चौथी टोली में सभी कतारबद्ध होकर योग और व्यायाम कर रहे थे. 45 मिनट में शाखा में रहने के बाद मोहन भागवत ने 15 मिनट तक लोगों के साथ बातचीत की. स्वयंसेवकों ने पूछे सवाल शाखा में भागवत ने स्वयंसेवकों के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ समाज के लिए है, इसलिए हमको निरंतर सेवा का कार्य करते रहना है. करीब 1 घंटा शाखा में रहने के बाद मोहन भागवत सनिगवां मोड़ के पास 3 पीढ़ी के स्वयंसेवक महेंद्र सिंह के घर पहुंचे. यहां करीब आधा घंटा तक वे रुके.
संघ कार्यालय में आज करेंगे बैठकें: आज मोहन भागवत संघ कार्यालय में पर्यावरण गतिविधि और कुटुंब प्रबोधन के प्रांत प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। 21 जिलों के सभी प्रांत प्रचारकों को बैठक में बुलाया गया है. बैठक में वन क्षेत्र को बढ़ाने, पानी के उपयोग में कमी लाने पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा संघ के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी.