संगम नोज जहां हुई भगदड़, यहीं पर गंगा से मिलती है यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए पहुंची थी. देर रात संगम नोज पर भगदड़ मच गई और 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर संगम नोज क्या है, जहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसका क्या महत्व है.

क्या है संगम नोज

दरअसल, संगम नोज नाम इस जगह की आकार की वजह से पड़ा है. प्रयागराज में इस संगम नोज को स्नान के लिए सबसे अहम जगह मानी जाती है. कहा जाता है कि यहीं पर यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती गंगा से मिलती है. ज्यादातर साधु-संत इसी जगह पर स्नान करते हैं. श्रद्दालु भी इसी जगह पर स्नान को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं.

संगम नोज के क्षेत्र को हर बार बढ़ाया भी जाता है. 2019 की तुलना में इस बार भीड़ को देखते हुए संगम नोज के क्षेत्र को बढ़ाया गया था. जानकारी के अनुसार, पहले यहां ऐसी व्यवस्था की गई थी कि हर घंटे यहां 50 हजार लोग स्नान कर सकते थे. लेकिन इस बार महाकुंभ में हर घंटे 2 लाख लोगों के स्नान करने की तैयारी की गई है.

इसी जगह पर पहुंचने को लेकर मची भगदड़

शुरुआती जो जानकारी सामने आई उसमें कहा गया कि भारी संख्या में लोग संगम नोज पहुंचना चाह रहे थे. जिसके चलते स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई और भगदड़ मच गई. लेकिन प्रशासन ने फिर कई रास्तों को खोला और भीड़ को डायवर्ट किया. जिसके चलते स्थिति नियंत्रण में आई है.

सीएम योगी समेत कई संतों ने संगम नोज जाने से लोगों को रोका

भगदड़ के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई साधु संतों ने भी भक्तों से अपील की है कि वो संगम नोज जाने से बचें और जिस घाट के पास वो मौजूद हैं वहीं पर स्नान कर लें. दरअसल, मेला क्षेत्र में स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं.लेकिन ज्यादा भीड़ संगम जोन पर ही देखने को मिलती है. ऐसे में अब मौनी अमावस्या की भीड़ को देखते हुए लोगों से अन्य घाटों पर स्नान करने के लिए कहा गया है.

क्या बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. सीएम योगी ने कहा है कि जो मां गंगा के जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करे, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई स्नान घाट बनाए गए हैं. कहीं भी स्नान किया जा सकता है. प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें. व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!