50 यात्रियों को ले जा रहा रूस का विमान चीनी सीमा के पास गायब, देश में मची खलबली

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान अचानक आसमान में गायब हो गया. इस विमान का नाम An-24 है और अब इसकी तलाश में रूस में हड़कंप मच गया है. स्थानीय गवर्नर ने इस घटना की पुष्टि की है. विमान को खोजबीन का काम जोरों पर चल रहा है.

कहां और कैसे गायब हुआ विमान? मीडिया रिपोर्ट में छपी खबरों के मुताबिक, रूस के हवाई यातायात नियंत्रण विभाग ने कहा है कि लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एक एएन-24 यात्री विमान से उसका संपर्क टूट गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विमान रूस के सुदूर पूर्व में अमूर क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहा था, जब हवाई यातायात नियंत्रण विभाग का विमान से संपर्क टूट गया. घटना के तुरंत बाद क्षेत्रीय गवर्नर ने एक बयान जारी कर बताया कि विमान की तलाश जारी है.

चीन के पास लोकेशन: मीडिया ये विमान रूस के अमूर इलाके में उड़ान भर रहा था, जो चीन की सीमा के पास है. विमान को साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस चला रही थी और ये टिंडा नाम के एक छोटे शहर की ओर जा रहा था. लेकिन जब विमान अपनी मंजिल के करीब था, तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से उसका संपर्क टूट गया. रेडार पर विमान की लोकेशन गायब हो गई और अब कोई नहीं जानता कि वो कहां है.

विमान में कौन-कौन था? अमूर के गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में 43 यात्री थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे. इसके अलावा, 6 क्रू मेंबर यानी पायलट और विमान का स्टाफ भी मौजूद था. हालांकि, आपातकाल मंत्रालय का कहना है कि विमान में करीब 40 लोग ही थे. सही संख्या अभी पक्की नहीं है, लेकिन इतना तय है कि कई परिवारों के लोग इस विमान में सवार थे, और अब उनके लिए चिंता बढ़ रही है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!