रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर! बुमराह के हाथ में आ सकती है टीम इंड‍िया की कमान

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में 3 जनवरी से होना है. सिडनी में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठ सकते हैं.  वहीं उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार- शुभमन गिल प्लेइंग 11 में वापसी के लिए तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार सुबह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टॉस के लिए उतर सकते हैं.

सूत्रों के मुताब‍िक- रोहित ने कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है. ज‍िसे लेकर दोनों ने सहमति जता दी है.

तो मेलबर्न रोहित का अंत‍िम टेस्ट? 

इसका मतलब यह भी हो सकता है कि मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट 37 वर्षीय रोहित का भारत के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है, क्योंकि वह अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप साइक‍िल के लिए शायह ही उनको टीम में जगह मिले. यह टेस्ट टूर गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे (जून 2025) से शुरू होगा. वहीं इस बात की संभावना भी कम ही है कि भारत मौजूदा साइक‍िल में WTC फाइनल (11 जून लॉर्ड्स) के लिए भारत क्वाल‍िफाई कर पाएगा.

रोहित शर्मा का BGT में फॉर्म रहा गड़बड़

रोहित फॉर्म के लिए जूझते नजर आए हैं. पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी एवरेज 10.93 रहा है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने महज 6.2 की औसत से बल्लेबाजी की है.

गंभीर ने दिए थे रोहित को ‘बाहर’ करने के संकेत

मैच की पूर्व संध्या पर प्रैक्ट‍िस के दौरान  गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. इस दौरान रोहित ने नेट पर कुछ समय के लिए उपस्थिति दर्ज कराई और साइड-आर्म गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की. लेकिन वह प्रैक्ट‍िस के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से एक थे. इस दौरान वो नियमित स्लिप प्रैक्ट‍िस के दौरान भी अनुपस्थित थे.

इससे पहले आज (2 जनवरी 2025 ) को जब गंभीर से रोहित की प्लेइंग 11 में जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. गंभीर ने कहा था रोहित के साथ सब कुछ ठीक है. हम विकेट को देखेंगे और कल (3 जनवरी) को प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे.

गिल की होगी स‍िडनी में वापसी

मेलबर्न टेस्ट से बाहर किए गए शुभमन गिल रोहित की जगह प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे. वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि ऋषभ पंत टीम में संभवत: बने रहेंगे, ज‍िनका बल्ले से प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल आकाश दीप की जगह ले सकते है.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!