रामायण के ‘राम’ ने जेल में बंद साहिल-मुस्कान को दी राम चरित मानस, ऐसा रहा दोनों का रिएक्शन

टीवी के राम और भाजपा सांसद अरुण गोविल रविवार को मेरठ जेल पहुंचे. यहां उन्होंने घर-घर रामायण अभियान के तहत पुलिस अधिकारी और कैदियों को रामायण का वितरण किया. अरुण गोविल ने जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान और साहिल को भी रामायण दी. उन्होंने बताया कि दोनों ने आदरपूर्वक रामायण ली.


मीडिया से बातचीत करके हुए भाजपा सांसद ने कहा, “घर-घर रामायण अभियान शुरू किया है. अभी जेल में भी वितरित किया है। सारे कैदियों और अधिकारियों को रामायण दिया गया. सभी कैदियों ने आदर और सिर झुकाकर रामायण को लिया. पूरा जेल जय श्री राम के नारे से गूंज रहा था. मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान को भी दी, दोनों ने बड़े आदर से रामायण लिया.” टीवी 9 के मुताबिक अरुण गोविल ने बताया कि जब मुस्कान और साहिल को रामायण दी तो उनके आंखों में पश्चाताप के आंसू थे. उन्होंने कैदियों को समझाया कि रामायण केवल ग्रंथ ही नहीं बल्कि जीवन जीने की सही दिशा बताने वाली प्रेरणा स्रोत है. जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता लेकिन आने वाले भविष्य को संवारा जा सकता है.

अरुण गोविल ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट भी किया, उन्होंने लिखा, “आज भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत कैदियों को श्रीरामचरितमानस का वितरण किया. जैसे ही रामायण वितरित की गई, पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा, जिससे एक आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण बन गया. इसके साथ ही, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी श्रीरामचरितमानस वितरित की, जिससे सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा मिले.”

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!