राकेश टिकैत की उछाली गयी पगड़ी महापंचायत में फिर बाँधी गयी, तबीयत बिगड़ी; बीपी पहुंचा 200

भाकियू नेता राकेश टिकैत संग हुई अभद्रता के विरोध में मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में शनिवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. भीषण गर्मी के बावजूद महापंचायत में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता शामिल हुए. सपा और रालोद नेताओं ने भी महापंचायत में शिरकत की और अपना समर्थन दिया. महापंचायत में एक स्वर में राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने का विरोध किया गया. इस दौरान राकेश टिकैत को पगड़ी बांधी गई. इसका भाकियू नेता टिकैत ने आभार जताया. इसके कुछ ही देर बाद राकेश टिकैत का स्वास्थ्य बिगड़ गया. स्वास्थ्य खराब होने की खबर लगते ही भाकियू नेताओं में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में राकेश टिकैत को डॉक्टर के पास ले जा गया, सूचना मिलते ही सीएमओ भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच की. डॉक्टरी जांच में राकेश टिकैत का बीपी 200 निकला. इसके बाद वह वापस महापंचायत में पहुंच गए. कुछ देर बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने शहर में मार्च निकाला, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते राकेश टिकैत इस मार्च में शामिल नहीं हुए.

हमने आरोपियों को माफ किया: जन आक्रोश रैली में हुई अभद्रता को लेकर राकेश टिकैत ने भाकियू कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आरोपी पर कार्रवाई के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा, हमने आरोपियों को माफ कर दिया है. उन्होंने कहा, मुकदमा बुजदिल करते हैं, हम बहादुर कौम हैं. वहीं दूसरी ओर चौधरी नरेश टिकैत ने भी महापंचायत को संबोधित किया. उन्होंने कहा, गद्दारी नहीं झेलेंगे. अपनी जान दे देंगे. उन्होंने आगे कहा, देशद्रोही का दाम मत लगाओ, हम अपना इतिहास खराब नहीं करना चाहते. इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया गया और उनके इस्तीफे की मांग भी की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनात रही. महापंचायत और भाकियू के मार्च के चलते शहर में जाम की भी स्थिति बनी रही.

ये है पूरा मामला: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को टाउनहॉल मैदान में जनाक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जमकर विरोध हुआ था. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और कुछ व्यापारियों ने उन्हें मंच से उतारते हुए कार्यक्रम में पहुंचने का विरोध किया था. इस दौरान हुई धक्कामुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई. भारी विरोध के बीच राकेश टिकैत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए. इसके बाद भी उनकी गाड़ी तक भीड़ ने जमकर हूटिंग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे भी लगे. राकेश टिकैत ने इसे महज कुछ लोगों की साजिश बताते हुए कहा था कि वह ट्रैक्टर रैली निकाल कर पहलगाम हमले का विरोध करेंगे.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!