राजपाल यादव के पिता का निधन, कई दिनों से थे बीमार, एक्टर की इमोशनल पोस्ट वायरल

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का दिल्ली में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद राजपाल को अपनी वर्क ट्रिप से वापस लौटना पड़ा था. राजपाल यादव काम के सिलसिले में थाईलैंड गए हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल के पिता का इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था. यहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

इमोशनल पोस्ट

पिता के निधन के बाद एक्टर की एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई है. इस इमोशनल पोस्ट में राजपाल यादव को पिता संग देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मेरे पिता मेरी जिंदगी में मुझे प्रोत्साहित करने वाले सबसे बड़े इंसान थे. अगर आपने मुझपर भरोसा नहीं किया होता तो मैं आज वो नहीं होता, जो हूं. मेरे पिता होने के लिए शुक्रिया. मैं आपसे प्यार करता हूं.’ राजपाल यादव के पिता के निधन की खबर से उनके फैंस भी परेशान और दुखी हैं. एक्टर को तमाम यूजर्स की तरफ से संवेदनाएं मिल रही हैं.

राजपाल यादव को मिली थी धमकी

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राजपाल यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. एक्टर को धमकी भरे ई-मेल आए थे. बताया गया था कि ये धमकी उन्हें पाकिस्तान से आई है. एक्टर ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत भी की थी. राजपाल ने एक एजेंसी से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने धमकी के बारे में पुलिस के साथ-साथ साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को भी आगाह कर दिया है. उन्होंने कहा था कि इस मामले के बारे में वो ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं. मामले की जांच चल रही है.

इन फिल्मों में आएंगे नजर

राजपाल यादव के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म में भी काम किया. फिलहाल राजपाल यादव, अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘आंख मिचोली 2’ में काम कर रहे हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!