MLA नसीम सोलंकी को धमकाने वाले भाजपा नेता धीरज चड्‌ढा के घर छापा, जल्द गिरफ्तारी

कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले भाजपा नेता धीरज चड्‌ढा के खिलाफ FIR हुई है। इसके बाद से भाजपा नेता फरार है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया- रात में ही पुलिस उसके घर पहुंची. घर पर टीचर पत्नी और परिवार के लोग मिले, उन्हें नसीहत दी गयी कि उसे थाने में हाज़िर करवा दें नहीं तो पुलिस सख्ती बरतेगी.

मालूम हो कि धीरज चढ्ढा ने कल एक ऑडियो क्लिप जारी कर सपा की सीसामऊ से MLA नसीम सोलंकी के साथ अभद्रता, अमर्यादित और अशोभनीय बातचीत की जिसे लेकर सपाइयों में नहीं आम आदमी में आक्रोश उत्पन्न हो गया. सपाइयों ने रात में स्वरूनगर में हंगामा भी किया जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गयी

इधर विधायक नसीम सोलंकी ने  बताया कि वह जल्द पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी और पूरी घटना के पीछे क्या असल वजह है इससे अवगत कराएंगी.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!