राहुल गांधी दो दिन के यूपी दौरे पर हैं. वह रायबरेली, अमेठी और कानपुर जाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर राहुल ने खुद कंधे पर बैग टांगकर एंट्री की. लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए पहुंचे.
अजय राय ने कहा- राहुल का रायबरेली के लोगों से पुराना रिश्ता है. वे जनता के साथ रिश्ते निभाते हैं, वे उनके परिवारों के साथ खड़े होते हैं. लखनऊ से राहुल सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का रायबरेली में यह 5वां दौरा है.
राहुल सुबह 9.30 बजे रायबरेली के कुंदनगंज स्थित विशाखा फैक्ट्री जाएंगे. वहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. सुबह 10.45 बजे सिविल लाइंस में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे ‘दिशा’ बैठक में शामिल होंगे.
29 अप्रैल की रात रायबरेली में रुकने के बाद, 30 अप्रैल को राहुल गांधी अमेठी जाएंगे. यहां वे इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कानपुर जाएंगे. वहां पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे.