लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 7 अप्रैल, 2025 दिन सोमवार को बेगूसराय में एनएसयूआई की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ रैली में शामिल हुए. रैली का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे हैं. राहुल गांधी बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि वह बिहार के बेगूसराय जाएंगे, जहां वह यात्रा निकालेंगे.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर ‘रोको पलायन, नौकरी दो’ अभियान में शामिल होऊंगा. इसका लक्ष्य दुनिया को बिहार के युवाओं का जज्बा, उनका संघर्ष और उनकी मुश्किलें दिखाना है.
राहुल गांधी ने युवाओं से बिहार सरकार पर दबाव बनाने के लिए सफेद टी-शर्ट पहनने को भी कहा. उन्होंने कहा कि सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें, अपनी आवाज उठाएं-अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाएं, उन्हें जवाबदेह बनाएं. आइए साथ आएं और बिहार को अवसरों का राज्य बनाएं. राहुल गांधी ने कहा कि आप जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं- बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और एक के बाद एक सरकारी नौकरियों में कमी, साथ ही निजीकरण जो आपको लाभ नहीं पहुंचाता- यही कारण हैं कि हम इस अभियान पर हैं. इसे पलायन यात्रा कहा जाता है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी और 5 फरवरी को बिहार का दौरा कर चुके हैं. बिहार विधानसभा के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने वाले हैं. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुआ था.