पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कांवड़ियों पर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है. हिंदू संगठनों ने उनके बयान का विरोध करते हुए उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को प्रदर्शन स्थल भेजा. विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई और उनके लखनऊ स्थित घर पर शुद्धीकरण के लिए गंगाजल लेकर पहुंचे. इसी को देखते हुए उनके घर के बाद भारी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई. देर रात से पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहरा बना रखा है.
गौरतलब हो कि आज विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लोगों ने जलाभिषेक करने का आह्वाहन किया था. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के आह्वाहन के बाद से पुलिस अलर्ट थी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बयान में कहा था कि भगवान शिव को इतने भोले हैं कि उन्हें भोलेबाबा कहा जाता है और ये कांवड़िये उनके नाम पर तोड़फोड़ और उपद्रव कर रहे हैं. ये कांवड़िये नहीं बल्कि सत्ता संरक्षित गुंडे हैं. सरकार को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. सनातन धर्म और कांवड़ियों पर हुई इस विवादित टिप्पणी को लेकर आज हिंदू रक्षा परिषद के लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे.
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बाबी गुप्ता के साथ विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचकर गंगाजल छिड़ककर उन्हें शुद्धिकरण करने को लेकर आवाहन किया. जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास के आसपास पुलिस फोर्स भारी संख्या में तैनात की गई. पीएससी के साथ-साथ तीन थानों की फोर्स तैनात रही. इस बीच आवाहन कर रहे कार्यकर्ता जैसे ही पहुंचे पुलिस ने सभी को रास्ते में ही रोक लिया और एकाएक प्रदर्शन स्थल की ओर रवाना किया. इस बीच विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैनर तले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस से भी नोंकझोंक हुई.