कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र के सेन थानांतर्गत ओरछी गांव के पास रेलवे अंडर पास के निकट पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमे एक गौकश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल अवस्था में पकड़ लिया गया जबकि दूसरे गौकश को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा.
एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सिंह के मुताबिक चेकिंग के दौरान गौकशों ने भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चलायी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलायी जिससे एक गोकश घायल हो गया. उन्होंने बताया कि जांच में दोनो पर दर्ज है गौकशी और भैंस चोरी के 13 मुकदमे.