PM मोदी फिर आएंगे महाकुंभ! करेंगे विधिवत समापन; अक्षय, कैटरीना ने किया स्नान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ फिर आ सकते हैं. औपचारिक तौर पर महाकुंभ का समापन के लिए पीएम आ सकते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने पांच फरवरी को संगम स्नान और पूजा अर्चना की थी. उन्होंने सीएम योगी के साथ नौका विहार भी किया था. वहीं 13 दिसंबर को वो प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे थे. तब उन्होंने कुंभ नगरी को 6600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया था.

महाकुंभ के 43वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. अभिनेता अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, एकनाथ शिंदे समेत कई हस्तियों ने संगम स्नान किया. महाशिवरात्रि स्नान से पहले प्रयागराज में सीएम के निर्देश पर अहम बैठक बुलाई गई. इसमें ADG, DIG, कमिश्नर, कलेक्टर और मेलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी इसमें शामिल हुए.

15 लाठी के सहारे पैदल चलने वाली दादी 

महाकुंभ में 15 लाठी के सहारे पैदल चलने वाली दादी ने हिम्मत नहीं हारी. भीड़ में पैर रखने की जगह नहीं थी मुस्कुराती महिलाएं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महा सैलाब रुक नही रहा है. छोटे-बड़े, बूढे, महिला, पुरुषों का महा सैलाब प्रयागराज पहुंच रहा है. एक महिला जिनकी उम्र 70 पार लाठी थामे गंगा की तरफ चलती इन रही है. कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी लोगों का कहना है हमारी आस्था का सवाल है. इसीलिए भीड़ का बवाल भी चलेगा.

प्रशासन की आपात बैठक

महाकुंभ के शिवरात्रि स्नान से ठीक पहले प्रयागराज में सीएम के निर्देश पर अहम बैठक बुलाई गई. ADG, DIG, कमिश्नर, कलेक्टर और मेलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारी इसमें शामिल हुए. बैठक में शिवरात्रि स्नान को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रणनीति तय की गई. प्रशासन ने अगले 48 घंटे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई है. महाकुंभ के सफल समापन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में जुटे हुए हैं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!