कानपुर के जाजमऊ नई चुंगी से लेकर सिद्धनाथ घाट तक सुंदरीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं. बिजली के पोल बचाने के लिए नाले टेढ़े-मेढ़े बनाए जा रहे हैं जिसकी वजह से इस तरह से वाहन नालों में फंस जबड़े है. कई लोग बीते दिनों घायल भी हुए हैं.
सोमवार सुबह 11 बजे एक हादसा हुआ। पिकअप चालक साबिर टेनरी से चमड़े का बुरादा लादकर वजन करवाने के लिए सोलंकी धर्मकांटा जा रहा था तभी नाले के पास फैली मिट्टी में टायर फिसल गया. इससे वाहन का पिछला पहिया नाले में घुस गया. हादसे में चालक साबिर को मामूली चोट आई. बाद में क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया.
लोगों ने कहा कि नगर निगम ने करीब एक किलोमीटर लंबा नाला बनाया है. अधिकतर जगह नाले में पत्थर न लगने के कारण वे खुले हुए हैं. नाले के आसपास दर्जनों परिवार रहते हैं. खेलने के दौरान बच्चे अक्सर नाले की चपेट में आते हैं. कई बार बच्चे मामूली रूप से घायल भी हुए हैं .
दो सप्ताह पहले इसी नाले में एक गाय गिर गई थी. उसे भी गंभीर चोटें आई थीं. क्षेत्रीय लोगों की मदद से गाय को बाहर निकाला गया था. स्थानीय निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत विभाग में की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे पहले भी खुले नाले की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. कई स्थानों पर नाला ओवरफ्लो होने से भी दुर्घटनाएं हुई हैं.