कानपुर के चकेरी थानांतर्गत कृष्णानगर गेट के पास जीटी रोड के किनारे फुटपाथ पर शनिवार की रात संंदिग्ध परीस्थितयों में तीन प्राइवेट बसों में आग लग गई जिससेे मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस समेत दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया वहीं आग से यातायात भी बाधित हुआ.
इलाके के लोगों ने बताया कि कृष्णा नगर गेट के सामनेे कुछ प्राइवेट बस मालिक अपनी बसें फुटपाथ पर नगर निगम के प्लांट के पास खड़ी कर देते हैं. शनिवार की रात को संदिग्ध परीस्थितियों में खड़ी बस में लग गई. कुछ ही देर में पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. फिर देखते ही देखते पास में खड़ी दो और बसों में आग लग गई. आग की ऊंची ऊंची लपटों सेे राहगीरों में हड़कंप मच गया. आग भयावह होने के साथ साथ प्लांट समेत पास के टट्टर में भी लग गई. वहीं एक पेड़ भी आग की चपेेट में आ गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नेे पीएसी मोड़ से रामादेेवी आने वाली लेेन को रोका और वाहनों को दूसरी लेन से भेजा जाने लगा जिससे जाम की स्थिति भी बनने लगी. उसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया.
बताया जा रहा है कि बसें कुलदीप और गंगा चौरसिया की हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर बसे बिना किसी अनुमति के पिछलेे काफी समय से खड़ी की जा रही है. कई बार बसों को हटवाने के लिए शिकायत भी की गई थी लेेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच में आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. बस मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है. किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है.