होली बाद बनने जा रहा पंचग्रही योग, 3 राशि के जातकों के लिये साबित होगा वरदान

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन से अलग-अलग योग बनते हैं, जो जातकों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मीन राशि में ग्रहों का बड़ा संयोग बन रहा है. मीन राशि में पहले से ही राहु, शुक्र और बुध स्थित हैं और 14 मार्च को सूर्य भी इसी राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 28 मार्च को चंद्रमा भी मीन राशि में आ जाएंगे, जिससे पंचग्रही योग का निर्माण होगा. ऐसे में पांच ग्रहों का यह शक्तिशाली योग तीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. आइए जानते हैं कि पंचग्रही योग से किन राशियों की किस्मत पलटेगी.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह पंचग्रही योग किसी वरदान से कम नहीं होगा. इस राशि में यह ग्यारहवें भाव में बन रहा है, जो इच्छाओं की पूर्ति और आर्थिक समृद्धि से जुड़ा होता है. अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. बैंक लोन लेने की सोच रहे हैं, तो सफलता मिलेगी. व्यापार में भारी मुनाफे की संभावना है. नौकरी में नई संभावनाएं बनेंगी. प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ेंगे. व्यापारियों को नई डील मिलने की संभावना है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा. वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और खुशहाली बनी रहेगी. यह समय सेहत के लिहाज से भी उत्तम रहेगा.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए भी यह पंचग्रही योग लाभकारी साबित होगा. यह योग तीसरे भाव में बन रहा है, जिससे जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. बुद्धि और तर्क शक्ति में वृद्धि होगी. करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे. लंबी यात्राओं से अच्छा लाभ मिल सकता है. नया व्यापार शुरू करना लाभदायक रहेगा. बड़े मुनाफे की संभावना बन रही है. जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे. पारिवारिक सहयोग मिलेगा, जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद शुभ रहेगा। इस अवधि में सूर्य, शुक्र, बुध, राहु और चंद्रमा की कृपा से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. इस दौरान आपके रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और नई संभावनाएं खुलेंगी. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!