बुधवार तड़के जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की जमीन पर कहर बरपाया, तो इस प्रहार की गूंज इस्लामाबाद से लेकर रावलपिंडी तक सुनाई दी. आतंकी ठिकानों पर हुए सटीक हमलों से पाकिस्तान की नींद उड़ गई और अब हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं. भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले में कम से कम 90 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. इसके बाद पाकिस्तान में भारतीय सेना का खौफ इस कदर है कि उनके रक्षा मंत्री खुद सामने आकर ‘तनाव खत्म करने’ की गुहार लगाने लगे हैं.”
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमलों के बाद अब पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रहा है. बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग टेलीविजन से बातचीत में कहा कि अगर भारत हालात को और न बढ़ाए तो पाकिस्तान भी इस तनाव को “खत्म” करने को तैयार है.
डर से कांप उठा पाकिस्तान: ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हमने पिछले दो हफ्तों से लगातार कहा है कि हम भारत के खिलाफ कभी कोई हमला शुरू नहीं करेंगे लेकिन अगर हम पर हमला हुआ, तो जवाब देंगे. अगर भारत पीछे हटता है, तो हम भी यह तनाव खत्म कर देंगे.” हालांकि, जब उनसे भारत-पाक वार्ता की संभावना पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बातचीत की जानकारी नहीं है.
शहबाज के क्या बोल: इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के जवाबी हमले को ‘युद्ध का ऐलान’ बताया और कहा कि “हमारी सेना दुश्मन को जवाब देना जानती है. पाकिस्तान इस हरकत का करारा जवाब देगा और दुश्मन को उसके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देगा.”
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर यह जवाबी कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. भारत द्वारा इससे पहले सिंधु जल संधि को निलंबित करने, अटारी बॉर्डर बंद करने और पाकिस्तान से कूटनीतिक संबंधों में कटौती जैसे सख्त कदम भी उठाए जा चुके हैं.