कानपुर में PAC जवान का शव घर में ही मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में मिला. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची. मृतक के भाई ने पत्नी और सालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा-पत्नी रोज मारपीट करती थी, यहां तक खाना भी नहीं देती थी. वहीं, DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि छानबीन की जा रही है पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
कमरे में खिड़की के सहारे फंदे से बंधा था शव
मूलरूप से फतेहपुर के चांदपुर निवासी सुनील कुमार सोनकर (42) 2002 बैच के 37वीं वाहिनी PAC में जवान थे. सुनील की पत्नी नीलम ने बताया-पति का शव घर में खिड़की के सहारे फंदे से लटका मिला. उन्होंने खिड़की से फांसी लगाई है. इसी घर के ग्राउंड फ्लोर में मृतक की बहन माया ने परिवार के लोगों को मौत की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही सुनील के गांव से और अन्य परिवार के लोग घर पहुंचे.
भाई बोला-पुलिस जांच में सच सामने आएगा
पोस्टमॉर्टम हाउस में मृतक सुनील के भाई राजकुमार पहुंचे. उन्होंने पत्नी नीलम और उसके भाई पर हत्या का आरोप लागया. बताया-पत्नी और साले आए दिन राजकुमार से मारपीट करते थे. कई दिनों तक भाई को खाना-पीना भी नहीं देती थी. भाई शराब के लती जरूर थे, लेकिन पत्नी और बच्चों के लिए पूरा ख्याल रखता था. पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए. सब साफ हो जाएगा. वह भाभी और सालों के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.