UP के बांदा में भीषण गर्मी के बीच जल संकट गहराता जा रहा है. शहर के काशीराम कॉलोनी में पानी की भारी किल्लत से परेशान होकर सैकड़ों महिलाओं ने कानपुर हाईवे जाम कर दिया. महिलाएं बर्तन और बच्चों को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर जमा हो गईं और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगीं. पीड़ितों का आरोप है कि तहसील से लेकर डीएम तक बार-बार शिकायत करने के बावजूद किसी ने सुनवाई नहीं की.
महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में पिछले कई दिनों से पानी की एक बूंद नहीं मिल रही, जिससे दैनिक कामकाज ठप हो गया है. उन्होंने कहा कि टैंकर से पानी लाने में लड़ाई-झगड़े की नौबत आ जाती है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं.
जाम के चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. इस मामले में जल निगम के ईई ए.के. शर्मा ने जानकारी दी कि पुराना ट्यूबवेल खराब हो गया था और नया बोरिंग करा दिया गया है. हालांकि, बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और तब तक पानी टैंकरों से सप्लाई किया जाएगा.
डीएसपी राजीव प्रताप ने बताया कि आज महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर रोड जाम किया था. सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. टैंकरों से पानी भेजा जाएगा. जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.