कानपुर के नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर माता पार्वती की हल्दी व मेहंदी रस्म का आयोजन किया गया. पीले परिधानों में सज–धज कर आई एक हजार से अधिक श्रद्धालु महिलाएं पीली–पीली हल्दी, गौरा को लगाए… जैसे भजनों पर जमकर थिरकी.
इसके बाद ढोल नगाड़ों की थाप पर महिलाएं सिर पर श्रृंगार के सामान का थाल लेकर पहुंची और मां की हल्दी रस्म की अदायगी की। पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया.
महाशिवरात्रि के पर्व के पूर्व आज सुबह बाबा जागेश्वर धाम की आरती कर भोग लगाया गया. इसके बाद 2 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया. सोलह-श्रृंगार देवी गौरा करेंगी, लगन चढ़ेगा… तीन लोक में सबसे अलग है, भोला तेरी कहानी-भोले दानी… बाबा औघड़दानी, ऐसा भोला है भंडारी… जैसे भजनों पर महिलाएं जमकर झूमीं.
महिलाएं अपने घरों से हल्दी, मेहंदी व श्रृंगार का सामान साथ लेकर आई थीं. महिलाओं को मां पार्वती को चढ़ाई गई हल्दी, मेहंदी व श्रृंगार का सामान प्रसाद के रूप में वितरित कर दिया. कहा जाता है कि जिस घर में किसी के विवाह में अड़चन है तो उसे प्रसाद रूपी हल्दी, मेहंदी लगाने से जल्द उसकी शादी हो जाती है.
शाम को भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान 12 महिलाओं को सम्मानित किया गया. जागेश्वर प्रबंधन सभा के जितेंद्र पांडेय ने बताया कि कल भोले बाबा की पगड़ी रस्म व घुड़सवारी का आयोजन होगा. इसके बाद धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी जो आस–पास के क्षेत्र में घूम कर वापस मंदिर आकर समाप्त होगी.
आयोजन में यह लोग रहे शामिल
घुड़सवारी में शहनाई वादक और ठंडाई बनाने वाले वाराणसी से बुलाए गए हैं. कार्यक्रम में अध्यक्ष जीएस मिश्रा, महामंत्री प्राण श्रीवास्तव, उपमंत्री शिवम पांडे, श्वेता श्रीवास्तव, सोनी गुप्ता, सीमा गुप्ता, शिखा पांडे, अनुप्रिया पांडे मौजूद रहीं.