शादी की सालगिरह पर युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर दी जान, देर से घर पहुंचने पर पत्नी से हुआ था झगड़ा

कानपुर में एक युवक शादी के सालगिरह के दिन शराब पीकर देर से घर पहुंचा. पत्नी ने विरोध किया तो जहर खा लिया. उसने फौरन देवर और परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी. घरवाले उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल और फिर हैलट लेकर पहुंचे. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ससुराल के लोगों ने बहू को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि बहू के झगड़ा करने के कारण बेटा दुनिया छोड़ गया. उन्होंने लड़की के घरवालों के सामने हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 8 साल पहले हुई थी शादी: मयंक गुप्ता (39) गणेश नगर के रावतपुर में अपने परिवार के साथ रहता था. वह एक प्राइवेट स्कूल में बस चलाता था. घर में पत्नी रश्मि और दो बेटियां 9 साल की झील और 6 साल की मीठी हैं. पत्नी रश्मि ने बताया-“8 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. परिवार में सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था. मयंक ने 27 जनवरी को स्कूटी भी खरीदी थी.

3 फरवरी को शादी की सालगिरह थी. मैं शाम को पति और बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन मयंक शाम को नशे की हालत में घर पहुंचे. मैंने विरोध किया. मयंक नाराज हो गए. वह अपने कमरे में चले गए. थोड़ी देर बाद कमरे में जाकर देखा तो मयंक जमीन पर पड़े हुए तड़प रहे थे.”

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा: रश्मि ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. चचेरा देवर ओजस मौके पर पहुंचा. मयंक को पहले निजी अस्पताल फिर हैलट अस्पताल ले गया. हैलट में जांच के बाद डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची. जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

घरवाले बोले- बहू रोज झगड़ा करती थी परेशान होकर दी जान: दामाद की मौत की सूचना मिलते ही मायके वाले पहुंचे. मयंक के परिजन ने देखते ही हंगामा कर दिया. उन्होंने बहू को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि उसकी वजह से ही उनके बेटे की मौत हुई है. वह अक्सर उससे झगड़ा करती थी. तंग आकर बेटे ने जान दे दी. उन्होंने बहू के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. वहीं पति के मौत के बाद पत्नी रश्मि और दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला.

पुलिस बोली- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!