अब 23 जनवरी से नहीं होंगी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जानें नया शेड्यूल

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.  अब ये परीक्षाएं 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. यहां आप यूपी बोर्ड क्लास 12 प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख चेक कर सकते हैं.  वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 9 फरवरी 16 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद ,कानपुर ,प्रयागराज ,मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के सभी जनपदों में परीक्षा होगी. यूपी की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव जेईई मेन परीक्षा की वजह से किया गया है. प्रायोगिक परीक्षा और जेईई मेन परीक्षा के एक साथ आ जाने से कई छात्रों की परीक्षा तिथि आपस में टकरा रही थी.

इन मंडलों में पहला और दूसरा चरण

बता दें कि पहले चरण में जो प्रेक्टिकल परीक्षा, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, और गोरखपुर. जबकि दूसरे चरण में आगरा, सहारनपुर, झांसी, चित्रकूट, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित होगी. शिक्षा विभाग तैयारी में लगा हुआ है.

प्रायोगिक परीक्षाओं में नई व्यवस्था

बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड इन प्रायोगिक परीक्षाओं में नई व्यवस्था लेकर आया है, जहां एग्जाम के दौरान एग्जाम लेने वाले परीक्षकों को उसी केंद्र पर जहां परीक्षाएं चल रही हैं अंक अपलोड करने होंगे. इसके लिए बोर्ड का एक खास ऐप भी बनकर तैयार है जो केवल बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा. इसके अलावा परीक्षकों को अपनी सेल्फी भी इस दौरान अपलोड करनी होगी.

क्यों बदली गई प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट?

बता दें कि यूपी की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव जेईई मेन परीक्षा की वजह से किया गया है. क्योंकि प्रायोगिक परीक्षा और जेईई मेन परीक्षा के एक साथ आ जाने से कई छात्रों की परीक्षा तिथि आपस में टकरा रही थी, जिसके चलते बोर्ड ने छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए यह निर्णय लिया है.सचिव ने बताया कि जेईई परीक्षा में बड़ी संख्या में यूपी बोर्ड के 12वीं के परीक्षार्थी भी सम्मलित होते हैं, इसलिए प्रायोगिक परीक्षा (UP Board Practical Exam) की तिथि में परिवर्तन किया गया है, ताकि परीक्षार्थी दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग समय में मनोयोग से सम्मिलित हो सकें.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!