अब यूपी में सपा भी लायेगी महिलाओं को पैसे वाली स्कीम, अखिलेश यादव ने की ‘X’ पर घोषणा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाने की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस योजना के जरिए हर बालिका, युवती और नारी को सशक्त बनाया जाएगा. साथ ही अखिलेश ने महिलाओं और लड़कियों को मोबाइल, प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप देने की भी बात कही है.

अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें स्त्री सम्मान समृद्धि योजना की जानकारी है. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे आर्थिक सहायता भेजी जाएगी. इसके अलावा, महिलाओं और युवतियों को मोबाइल दिए जाएंगे, जबकि प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी शिक्षा और करियर में आगे बढ़ सकें.

इन राज्यों में भी महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश की कई राज्य सरकारें विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं के तहत महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ पहुंचाया जाता है, जिससे वे अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकें.

मध्य प्रदेश में 2023 में लाडली बहन योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत हर महीने महिलाओं को 1200 की आर्थिक सहायता दी जाती है. मध्य प्रदेश के तर्ज पर ही महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 1500 रुपये और छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1 हजार रुपये मिलते हैं. इसके अलावा झारखंड में मईयां सम्मान योजना चलती है जिसके तहत महिलाओं को 3 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है.

दिल्ली में भाजपा सरकार की महिला समृद्धि योजना दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने भी महिला समृद्धि योजना की घोषणा की थी. भाजपा ने दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की थी. इसका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च को शुरू होगी.

यूपी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना यूपी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलाती है. जिसके तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!