देशभर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच, नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 24 फरवरी की रात में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक होगी. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 27 और 28 फरवरी, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी को बारिश होगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 26-28 फरवरी को बारिश का अलर्टजारी किया गया है. इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी 25 और 26 फरवरी को बारिश होने जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 22 और 23 फरवरी, झारखंड में 22, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 22 फरवरी, असम, मेघालय में 22 और 23 फरवरी, झारखंड में 23 फरवरी को बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 22 और 23 फरवरी, असम और मेघालय में 22-24 फरवरी, ओडिशा में 24 फरवरी को बारिश होने जा रही है.
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में भी 22 और 23 फरवरी को आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में दिन के तापमान में 1-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है और देश के बाकी हिस्सों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य भारत के पूर्वी हिस्से, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से 1-4 डिग्री सेल्सियस कम और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब रहा.
अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत और गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.