सांसद बर्क 12 वकीलों के साथ पहुंचे थाने, संभल हिंसा मामले में SIT कर रही पूछताछ

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउररहमान बर्क मंगलवार को संभल हिंसा मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश होने के लिए नखासा थाने 12 वकीलों के साथ पहुंचे. इस मामले में उन्हें बयान के लिए समन भेजा गया था. एएसपी श्रीशचंद और सीओ कुलदीप सिंह उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

सांसद मंगलवार की सुबह 11.15 बजे थाने पहुंचे. पेशी से पहले सांसद ने कानून और संविधान में विश्वास जताते हुए जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है. सांसद ने कहा कि मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं.

न्यायपालिका पर मेरा भरोसा है. आज तबीयत ठीक नहीं है और डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है. बावजूद मैं SIT के सामने पेश हो रहा हूं ताकि पुलिस-प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा. पेशी से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया कि वह कानून और संविधान में पूर्ण विश्वास रखते हैं और जांच में हर संभव सहयोग करेंगे.

गौरतलब है कि संभल में हुई हिंसा को लेकर SIT जांच कर रही है. मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसी कड़ी में सांसद बर्क को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. सांसद के बयान दर्ज कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

SIT ने सांसद को उनके दिल्ली स्थित आवास पर बीएनएसएस की धारा 35 के तहत नोटिस तामील कराया था. जिसमें सांसद ने आठ अप्रैल को बयान दर्ज कराने का समय दिया था. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शहर में लगातार चौकसी बरती जा रही है.

जो पहले से सुरक्षा के इंतजाम है वहीं रहेंगे. एसपी ने बताया कि सांसद से विवेचक द्वारा जांच में सहयोग मांगा जा रहा है. जिससे जांच को जल्दी पूरी किया जा सके और चार्जशीट को न्यायालय में दाखिल किया जा सके.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!