यूपी के मैदानी इलाकों में पहाड़ों जैसी ठंड: पारा 4.3° सेल्सियस, 30 शहरों में कोहरा; विजिबिलिटी 5 मीटर

यूपी में सर्दी का सितम जारी है। शरीर कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल हैं. गलन से पहाड़ों जैसी ठंड का एहसास हो रहा है. सीजन में पहली बार कोल्ड-डे का अलर्ट है. 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से गिरकर 5 डिग्री पर पहुंच गया.
शुक्रवार सुबह से 30 शहरों में कोहरा छाया हुआ है. कोहरे से आगरा रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनें 7 घंटे तक लेट रहीं. बुलंदशहर में विजिबिलिटी 5 मीटर तक रह गई. गुरुवार की बात करें तो कानपुर सबसे सर्द जिला रहा. यहां का पारा न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई ठंड

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानी डॉ. SN सुनील पांडेय ने बताया- ​​​​​हवा की रफ्तार 20-25 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। पहाड़ों से आ रही पश्चिमी हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी. 4 से 6 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ फिर आ रहा है, जो कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत देगा.

कानपुर में बादल छाए, गलन बढ़ी

कानपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं. हालांकि, बारिश के आसार नहीं है. रात का तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ों जैसी गलन का एहसास हो रहा है.

लखनऊ में तेज ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर शहर में देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. शुक्रवार तड़के 3 बजे लखनऊ का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज दिन का अधिकतम टेंपरेचर करीब 19 डिग्री रहेगा.

अयोध्या में कोहरा, पारा 5.5°C

अयोध्या में कोहरा छाया हुआ है. सर्द हवाएं चल रही हैं। गुरुवार को पारा लुढ़कर 5.5°C पहुंच गया. 4.4 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चली। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने बताया आसमान साफ न होने से शुष्क सर्दी परेशान कर रही है. बारिश के आसार नहीं है। आने वाले दिनों और ठंड बढ़ेगी.

मेरठ में शीतलहर का असर कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को दिन में रात जैसी ठंड का एहसास बना रहा. सूरज कुछ देर के लिए ही निकला. आज सुबह से हल्का कोहरा छाया हुआ है. पारा 8.8 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया.

जौनपुर में कोहरा छाया, विजिबिलिटी 50 मीटर

जौनपुर में कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी करीब 50 मीटर तक रह गई है. सर्द हवाओं से गलन बढ़ गई. लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं. सुबह न्यूनतम पार 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

मथुरा में कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर

मथुरा में घना कोहरा है। विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई है. बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ गई है. शीतलहर के कारण जन जीवन पर असर पड़ रहा है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

कोहरे से आगरा आने वाली ये ट्रेनें लेट

कर्नाटक एक्सप्रेस- 7 घंटा पटना-अजमेर एक्सप्रेस- 5.42 घंटा मरुधर एक्सप्रेस- 4.38 घंटा उत्कल एक्सप्रेस- 4.43 घंटा अवध एक्सप्रेस- 4.14 घंटा साबरमती-आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 4.11 घंटा हजरत निजामुद्दीन-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 3.05 जाम नगर-माता वैष्णो देवी कटरा सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 6.17 घंटा

क्या है कोल्ड-डे

कोल्ड-डे का मतलब होता है- जब न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम हो. अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.4 डिग्री सेल्सियस कम हो. इस स्थिति को कोल्ड डे कहा जाता है. इसके अलावा गंभीर ठंडा दिन या शीत दिवस तब माना जाता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री नीचे होता है.

ठंड से बचने के लिए ये सावधानी बरतें

ठंड से बचने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!