कानपुर में शिवलिंग खंडित करने का मामला सामने आया है. यहां के बेकनगंज थाना क्षेत्र के विश्वनाथ बाबू हाते में शरारती तत्वों ने मंदिर के अंदर वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद भाग गए. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालात को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है. एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे.
बेकनगंज थाना क्षेत्र के विश्वनाथ बाबू हाता है. यह मिश्रित आबादी वाला इलाका है. सोमवार दोपहर को इलाके के लोगों ने देखा कि मंदिर का शिवलिंग खंडित है. यह देखते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया. सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और लोक आक्रोशित हो उठे. सूचना पर बेकनगंज थाना समेत भारी फोर्स तैनात कर दी गई. इसके बाद एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे.
माहौल बिगड़ते देख इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई. एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी अराजक तत्व ने होली के ठीक पहले माहौल बिगाड़ने से लिए ऐसा किया है. इलाके के लोगों को समझा दिया गया है. खंडित शिवलिंग को हटाकर नया स्थापित किया जा रहा है. इसके साथ ही जर्जर मंदिर को पुन:स्थापित किया जा रहा है. तब जाकर इलाके के लोग शांत हुए. मंदिर निर्माण करने के साथ ही भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.