सिर्फ बाइक टच होने पर कानपुर में दी नाबालिग को मौत की सजा: घर से खींचकर ले गए, लोहे की रॉड से मारा

कानपुर में बाइक टच होने पर नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 17 साल का बेटा अपने पिता को ऑफिस छोड़ने गया था. लौटते वक्त उसकी बाइक पड़ोस के युवक की बाइक से टच हो गई. इसके बाद पड़ोसी ने उसे जमकर पीटा.

नाबालिग की मां ने उसके घर शिकायत की तो घर से खींचकर ले गए. लोहे की रॉड और ईंट से बुरी तरह से पीटा. उसके सिर के आधे हिस्से की हड्‌डी टूटकर धंस गई. परिजन किसी तरह नाबालिग को बचाकर हैलट अस्पताल ले गया  जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला शुक्रवार का कल्याणपुर के नानकारी बगिया आश्रम का है.

हैलट हॉस्पिटल के ICU में सुमित एडमिट हुआ था, 26 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई.

नाबालिग के पिता अमित बाल्मीकि ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। 24 अप्रैल को 17 साल का बेटा सुमित उन्हें बाइक से छोड़ने गया था. वापस लौटते वक्त उसकी बाइक पड़ोस में रहने वाले गुड्‌डू के साले से टच हो गई थी. इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. फिर गुड्‌डू के 5 सालों ने सुमित को पीट दिया. सुमित घर आया तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताई. मां मंजू ने गुड्‌डू के साल के घर जाकर मामले की शिकायत की. इसके बाद गुड्‌डू की पत्नी सोनी ने पीड़ित की मां को धमकी दी. कहा कि तुमने शिकायत करके ठीक नहीं किया. अब विवाद और बढ़ेगा.

अमित बाल्मीकि ने बताया कि मेरे बेटे को बहुत बुरी तरह पीटा गया. फूफा बोले- आरोपियों से मिली है पुलिस सुमित के फूफा राजेश ने बताया- उसी दिन शाम को गुड्‌डू, उसके साले रवि, आनंद और गुन्नू सुमित को घर से खींच कर ले गए. उसे बहुत बुरी तरह से मारा है. इस दौरान वह बोले रहे थे- तेरी मां ने मेरी शिकायत करके ठीक नहीं किया, इसका अंजाम देख ले. हम लोग लहूलुहान हालत में उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर इलाज शनिवार शाम को दम तोड़ दिया.

पुलिस ने पहले तो मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है. अभी तक एक भी आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकी है. पुलिस आरोपियों से मिली हुई, उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है.

सुमित के फूफा राजेश ने बताया कि पुलिस आरोपी से मिली है. ACP कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया- मर्डर की जानकारी मिलते ही कई संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

Hot this week

‘शुभम हमारी पार्टी का नहीं था’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे...

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Topics

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!