महाशिवरात्रि से पहले जागने वाले हैं बुध देव, अचानक पलटेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत

वैदिक पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 26 फरवरी को मनाया जाएगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले ग्रहों के राजकुमार बुध भी जागृत अवस्था में आ जाएंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 25 फरवरी की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर बुध देव कुंभ राशि में उदित होंगे. ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, बुद्धि और धन का कारक माना गया है. ऐसे में बुध के उदित होने से 5 राशि वालों को विशेष लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि बुध-उदय से दिन राशियों के जीवन में खुशहाली आएगी.

मेष राशि: बुध का उदित होना मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी है. बुध देव की कृपा से नौकरीपेशा जातकों की आमदनी में इजाफा होगा. आर्थिक स्थित में पहले से सुधार होगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे.

मिथुन राशि:  बुध ग्रह के उदित होने से मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थित में गजब का सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. घर-परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. निवेश से आर्थिक तरक्की होगी.

सिंह राशि: बुध ग्रह उदित होकर सिंह राशि वालों के आर्थिक संकट दूर करेंगे. इस दौरान तमाम आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. इसके साथ ही इस दौरान निवेश का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. दांपत्यजीवन में खुशियां आएंगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. लव लाइफ में पार्टनर का साथ मिल सकता है.

मकर राशि: बुध के उदित होने से मकर राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. आर्थिक  स्थिति में गजब का सकारात्मक सुधार आएगा. करियर-कारोबार में तरक्की के योग हैं. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. धन की स्थित में सुधार होगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. निवेश से अच्छा-खासा रिटर्न मिलेगा. सेहत पहले से अच्छी होगी.

कुंभ राशि: बुध का उदित होना कुंभ राशि वालों के लिए भी सकारात्मक है. इस दौरान कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी. कारोबार में आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों को अच्छी खबर मिल सकती है. जो काम लंबे समय से अटके हुए थे वे सफलतापूर्वक संपन्न होंगे.

क्या करें उपाय

महाशिवरात्रि पर घर में छोटा सा शिवलिंग पूजा स्थल पर स्थापित करें. इसके साथ ही इस दिन शिव मंदिर में जल, दूध, दही, घी, और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!