कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरईगण गांव में मंदबुद्धि गर्भवती महिला से आपसी विवाद को लेकर पड़ोसी युवती ने जमकर मारपीट की जिस दौरान महिला की हालत बिगड़ गई. वही परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से महिला को सीएचसी भीतरगांव पहुंचाया जहां प्रसव कराने के दौरान डाक्टर में नवजात को मृत घोषित कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस ने की जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामल की जांच कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव इलाके के बरईगढ़ की रहने वाली सोनम देवी के अनुसार उनकी देवरानी दुलारी मंदबुद्धि महिला है, जो कि उसके देवर राहुल की पत्नी है 7 माह का गर्भ धारण किए थी. पड़ोस में रहने वाली अंजली नाम की युवती से बीती 23 जुलाई को मामूली बात पर कहासुनी हो गई. जिस पर अंजली ने गाली गलौज करते हुए गर्भवती महिला के साथ लात घूंसो से जमकर मारपीट की. जिस दौरान गर्भवती देवरानी के पेट में गंभीर चोट आई. हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव ले गए,जहां प्रसव के दौरान डाक्टर में नवजात को मृत घोषित कर दिया.
वही घटना के बाद सोनम देवी ने देवरानी से मारपीट और गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांचकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.फिलहाल पुलिस आरोपी युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.