MBBS कर रहे 24 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों को टीवी पर देखना पड़ा अंतिम संस्कार
यूपी के कासगंज के रहने वाले 24 साल के प्रियेश राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रियेश चीन के हुबेई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे थे। शुक्रवार को हुई मौत के बाद तमाम प्रयासों के बाद भी शव घर नहीं आ सका।
यूपी के कासगंज के रहने वाले 24 साल के प्रियेश राजपूत की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। प्रियेश चीन के हुबेई स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे थे। शुक्रवार को हुई मौत के बाद तमाम प्रयासों के बाद भी शव घर नहीं आ सका। इसके बाद चीन में ही अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने टीवी स्क्रीन पर ही लाडले बेटे का अंतिम संस्कार देखा और पूरे समय तक फफकते रहे।