कानपुर की महापौर द्वारा शहर में साफ सफाई और अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.आज महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा गोविंदनगर मार्केट में अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया. भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुंचकर नगर निगम की टीम ने चावला चौराहे से लेकर सीटीआई चौराहे तक अभियान चलाकर अवैध रूप से कब्जा किये गए फुटपाथ को क्षतिग्रस्त किया गया।साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान करने की चेतावनी दी.
बता दें कि आज शहर की महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण को लेकर चावला चौराहें से सीटीआई चौराहे तक अवैध अभियान चलाया।महापौर प्रमिला पांडेय व नगर निगम की टीम के गोविंद नगर मार्केट में पहुचते ही इलाकें में हड़कंप मच गया जिसके बाद नगर निगम की टीम द्वारा दुकान के बाहर बने अवैध चबूतरों और दुकान के बाहर लगी टीन शेड को बुलडोजर द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया. साथ ही इस दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकान के बाहर किए गए अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया गया.
महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि आज गोविंदनगर मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा अभियान चलाया गया था. यह अभियान उनके खिलाफ चलाया गया जिन्होंने दुकानों के बाहर अवैध तरह से अतिक्रमण किया हुआ था. जिन लोगो ने अतिक्रमण किया है सभी को हटाया जाएगा और जो दुकानदार अपनी दुकानें के बाहर फड़ किराए पर दे रहे है उनको हटवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोई अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अवैध अतिक्रमण का हटना बहुत जरूरी है. इसी क्रम में आज महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में गोविंद नगर मार्केट में अभियान चलाया है. अभियान से न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि नालियों की साफ सफाई भी रोजाना हो सकेगी. यह हमारा अभियान आगे भी चलता रहेगा. साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें. अगर एक बार हटाने के बाद दोबारा कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.