प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से दो कमरों में रखी एडेड स्कूलों की 5 हजार फाइलें जलकर राख हो गईं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंचीं.
फायर फाइटर्स को आग बुझाने के दौरान करंट के झटके लगे. इससे वहां चीख-पुकार मच गई. फायर फाइटर्स का कहना है कि इन्वर्टर ऑन था. फाइलें होने के चलते आग बहुत तेजी से फैली. बुझाने में 4 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. आग निदेशालय के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर- 14 और 15 में लगी.
सूत्रों ने बताया कि जिन दो कमरों में आग लगी, उनमें प्रदेश के 9 मंडल के एडेड स्कूलों के रजिस्ट्रेशन, टीचर भर्ती, भर्ती में फर्जीवाड़ा, जांच, ट्रांसफर, वित्तीय लेनदेन से जुड़ी फाइलें भी रखी थीं. आग कैसे लगी? यह अभी स्पष्ट नहीं है.
घटना सुबह 8 बजे की है. मौके पर पुलिस और शिक्षा निदेशालय के सीनियर अफसर पहुंच गए हैं. ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. क्या यह कोई साजिश है? इस सवाल पर पुलिस का कहना है कि सभी एंगल पर जांच होगी.