फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल में भीषण ब्लैकआउट: ट्रैफिक सिस्टम ठप्प, मोबाइल नेटवर्क बंद और रेल पर भी लगी ब्रेक

यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल में बड़ी बिजली कटौती की खबर मिली है. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन देशों की राजधानियों में भी बिजली गुल है. फ्रांस के कुछ शहर भी इस ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं.

स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि वो बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रही है और फिलहाल ब्लैकआउट के कारणों का विश्लेषण कर रही है. ग्रिड ऑपरेटर ने कहा, ‘इस समस्या को हल करने के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं.’

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी रेनफे ने कहा कि स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे देश का “संपूर्ण राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड कट गया.” रेनफे ने कहा कि ट्रेनें रुकी हुई हैं और किसी भी स्टेशन से कोई ट्रेन आ-जा नहीं रही है.

बिजली गुल का असर मैड्रिड ओपन, जो वार्षिक क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट है, पर भी पड़ा और खेल को रोकना पड़ा. मैच रोके जाने की वजह से ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैकब फर्नले को कोर्ट छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बिजली गुल होने से टूर्नामेंट का स्कोरबोर्ड प्रभावित हुआ और कोर्ट के ऊपर लगे कैमरे ने भी काम करना बंद कर दिया.

स्पेन और पुर्तगाल में इतनी व्यापक बिजली कटौती होना दुर्लभ है. स्पेन के सरकारी ब्रॉडकास्टर RTVE ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे देश के कई क्षेत्रों में बिजली की बड़ी कटौती हुई, जिससे उसका न्यूजरूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशन अंधेरे में डूब गए.

अचानक क्यों गुल हुई बिजली?

1.06 करोड़ की आबादी वाले देश पुर्तगाल में बिजली आपूर्ति बाधित होने से राजधानी लिस्बन और आस-पास के इलाकों के साथ-साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से भी प्रभावित हुए. पुर्तगाली अखबार एक्सप्रेसो के अनुसार, पुर्तगाली डिस्ट्रीब्यूटर वितरक ई-रेडेस ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने का कारण “यूरोपीय बिजली प्रणाली में कोई समस्या” है.

एक्सप्रेसो के अनुसार, कंपनी ने कहा कि नेटवर्क को बहाल करने के लिए उसे कुछ खास क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ी. ई-रेडेस ने कहा कि फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं.

बिजली जाने से मोबाइल नेटवर्क ने भी काम करना बंद कर दिया. कुछ खबरों में कहा गया कि लिस्बन सबवे चलना बंद हो गया. शहर में ट्रैफिक लाइटों ने भी काम करना बंद कर दिया.

Hot this week

‘शुभम हमारी पार्टी का नहीं था’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे...

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Topics

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!